जीआईसी मैदान में मातृ-पितृ पूजन दिवस में शामिल होंगे 108 स्कूलों के बच्चे
News By : Vimal Kumar
आगरा : श्री योग वेदान्त सेवा समिति की ओर से भावना टावर स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में 14 फरबरी मातृ-पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति के महासचिव राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार मातृ-पितृ पूजन पचकुइया स्थित जीआईसी मैदान पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे करीब 108 स्कूलों के बच्चे और उनके माता-पिता शामिल होंगे। स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मातृ-पितृ भक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया जायेगा।
पूर्व अध्यक्ष महेश गोयल ने बताया कि विश्व मानव के मंगल के लिए बापूजी ने पिछले 17 वर्षो से यह अभियान प्रारम्भ किया। 14 फरबरी को ईश्वर के नाते मातृ-पितृ पूजन दिवस यानि सच्चा प्रेम पर्व मनाया जायेगा। मातृ-पितृ पूजन पर बच्चों अपने माता-पिता को तिलक लगाकर पुष्पमालाएं अर्पित करेंगे और पूजा की थाली सजाकर माता-पिता की पूजा-अर्चना करेंगे। इस अवसर पर जीडी खंडेलवाल, अखिलेश गोयल, प्रमोद शिवहरे, लालचंद्र विधानी, वेंकट अरवला, हरनारायण गर्ग, राजकुमार सारस्वत, जीवतराम वासवानी, सुनील शर्मा, धीरज दरयानी, विनोद शर्मा, तानुज अग्रवाल, प्रमोद शिवहरे आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment