दिव्य छप्पन भोग महोत्सव में मोरकुटी पर विराजेंगे ठाकुरजी
News By : Vimal Kumar
श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार सजायेगा 11 हज़ार किलो व्यंजन का 15वां दिव्य छप्पन भोग महोत्सव
आगरा : श्री गिरिराज जी सेवा मण्डल परिवार की ओर से गिरिराज जी का 15वां दिव्य छप्पन भोग महोत्सव का भव्य दरबार 11 हज़ार किलो व्यंजनों के छप्पन भोग के साथ विभिन्न फल और फूलों से अलंकृत किया जाएगा। गोवर्धन तलहटी में आन्योर बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गुरु कार्ष्णि आश्रम को निधिवन की तर्ज पर सजाया जायेगा और मोर थीम पर मोरकुटी में हीरे, मोती, पन्ना व माणिक जड़ित पोशाक में ठाकुर जी विराजेंगे। 24-25 दिसम्बर को होने जा रहे दिव्य छप्पन भोग महोत्सव की पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम विजय नगर स्थित विजय क्लब मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। अत्यंत सुंदर आमंत्रण पत्रिका में झुलेनुमा कैलेंडर के साथ प्रत्येक वर्ष के छप्पन भोग के दर्शन हो रहे है।
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 11 दिसम्बर को गौ माता छप्पन भोग, 16 को आमंत्रण यात्रा, 22 को मेहंदी उत्सव, गोवर्धन में 24 को गोवर्धन पर्वत की दुग्धधार परिक्रमा, गोविन्दाभिषेक गोपाल सहस्त्रानाम पाठ और 25 को साधु की सेवा, गिरिराज जी महाराज के शृंगार दर्शन, छप्पन भोग, भंडारे और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन गुरु कार्ष्णि आश्रम में किया जाएगा।
आगरा-मथुरा से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे
अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि कलकत्ता के कारीगरों द्वारा निधिवन रूप में भव्य फूल बंगला व जगमग रोशनी की सजावट कर महल का निर्माण किया जाएगा। द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा के महंत शरद शंकर द्वारा गिरिराज जी महाराज का रत्नों जड़ित पोशाक से रमणीक श्रृंगार किया जाएगा। जिसमे आगरा-मथुरा से हजारों श्रद्धालु गिरिराज जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और दिव्य छप्पन भोग महोत्सव के साक्षी बनेंगे।
राम बारात मार्ग पर निकलेगी आमंत्रण यात्रा
संरक्षक मयंक अग्रवाल ने बताया कि राम बारात मार्ग पर श्री गिरिराज जी के डोले के साथ 16 दिसंबर को आगरा मे भव्य आमंत्रण यात्रा श्री मनःकामेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जाएगी। शोभायात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, फुलट्टी बाजार भ्रमण करते हुए शहरवासियों को गोवर्धन में आयोजित छप्पन भोग महोत्सव में पहुँचने का निमंत्रण देगी। पूरे मार्ग में मक्खन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संरक्षक कपिल नागर, रविंद्र अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन बंसल, नरेंद्र गर्ग, कुलभूषण गुप्ता राम भाई, पुनीत अग्रवाल, बालमुकुंद, मनोज गुप्ता, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, विकास जैन, अंकुर अग्रवाल, अखिलेश भटनागर, प्रदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मयंक जैन, अमित सिंघल, विजय वर्मा, पुरुषोत्तम दास मित्तल, लक्ष्मण सिंघल, मुरारीलाल गोयल, अनिल अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल, संतोष मित्तल, देवकीनंदन, शिवशंकर माहेश्वरी, अजय शिवहरे, भोलानाथ अग्रवाल, आशी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुचि बंसल, शिवानी अग्रवाल, शिवानी सिंघल, नीलम मित्तल आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment