दीपोत्सव में 101 दीपो से जगमगाया प्राचीन हनुमान मंदिर
News By : Vimal Kumar
आगरा। भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा की ओर से कैलाशपुरी स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर दीपोत्सव मनाया गया। दीपोत्सव की शुरुआत ठाकुर जी के समक्ष 101 दीपक प्रज्वलित कर की। इसके बाद शाखा के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संस्थापक तपन अग्रवाल और अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि दीप जलाना हमारी संस्कृति है। दीपवाली पर अपने घर पर मिट्टी के दीये जरूर जलाये ताकि इससे गरीबो के घर भी रोशन हो।
भगत के वश में है भगवान
कार्यक्रम में 'भगत के वश में है भगवान' नामक कथा का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें बुढ़िया माई की भूमिका में पूजा अग्रवाल और डॉक्टर की भूमिका में धीरज गोयल को बेहद पसंद किया गया। इसके बाद सिद्धि एवं वंश द्वारा राधा-कृष्ण के ऊपर एक डांस परफॉर्मेंस दिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता एवं महिला संयोजिका श्रीमती योजना गुप्ता एवं अमन ने संभाली। इस दौरान मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल नेचुरल, अनीता अग्रवाल, प्रमोद जिंदल, प्रतिभा जिंदल, उमेश अग्रवाल, मुनेंद्र सिंघल, नितिन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संदीप सिंघल, डा. अजय अग्रवाल, प्रेम चंद्र अग्रवाल, ई. शैलेन्द्र सिंह, अमित बंसल, आनंद अग्रवाल, डा. सर्वेश कुलश्रेष्ठ, सुशील गर्ग, राज अग्रवाल, लक्ष्मी प्रभा शर्मा, रेनू गर्ग, अंजू अग्रवाल, ममता गुप्ता, मंजू सिंघल, सपना बंसल, डा. रचना अग्रवाल, गीता अग्रवाल, ममता सिंघल एकता गोयल आदि मौजूद रहे |
Leave A Comment