दिल्ली में सुर तरंग गायन प्रतियोगिता में चमकेंगे आगरा के सितारे
News By : Vimal Kumar
आगरा। बॉलीवुड के महान गायक मास्टर मदन की स्मृति में पिछले 40 वर्षों से देश भर में श्रृंखलाबद्ध तरीके से संगम कला ग्रुप द्वारा गायन को समर्पित आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में संगम कला ग्रुप आगरा चैप्टर द्वारा सुर तरंग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को होटल ग्रैंड में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक अरुण ढंग ने बताया कि विगत 40 वर्षों में संगम कला ग्रुप में एक से एक बेहतरीन गायक देश को दिए हैं जिनमें सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हर्षदीप कौर, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली जैसे अनेक दिग्गज शामिल हैं। आगरा के राकेश मैनी भी इन्हीं में से एक हैं। करोना काल के बाद आयोजित हो रहे इस 40 वें संस्करण में यह प्रतियोगिता दो विधाओं व तीन वर्गो में आयोजित की जा रही है।
प्रतिभागी अपनी आयु के अनुसार फिल्मी व गैर फिल्मी दोनों ही विधाओं में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी ऑडिशन और ग्रैंड फाइनल। आगरा में होने वाली उपरोक्त प्रतियोगिता के ऑडिशन 19 मार्च 2023 शुक्रवार को होटल ग्रैंड कैंट रोड पर प्रातः 9:00 बजे से होंगे। इसमें चयनित प्रत्येक विधा वर्ग के 3, 3 प्रतिभागी 20 मई 2023 को होटल ग्रैंड में आयोजित होगी। फाइनल में 6 प्रतिभाग करेंगे। इसमें दोनों ही विधाओं के तीनों वर्गों में प्रथम आने वाले प्रतिभागी दिल्ली के मेगा ऑडिशन में नेशनल फाइनल के लिए प्रतिभाग करेंगे जोकि दिल्ली में 15 जून 2023 को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें महान गायक सोनू निगम मुख्य निर्णायक होंगें। इस अवसर पर डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ.डीवी शर्मा, देवाशीष गांगुली, धीरज तिवारी, हर्षित पाठक, सुशील सरित, दिनेश श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, अंकिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment