40 वर्ष पुराना रक्षाबंधन मेला बोदला में लगा, मेयर ने किया उद्द्घाटन
News By : Vimal Kumar
आगरा। बाबा भोलेनाथ दियालेश्वर महादेव बोदला मेला समिति द्वारा 40 वर्षों से लगने वाले तीन दिवसीय रक्षाबंधन मेले का बुधवार की शाम शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि लाल सिंह लोधी, प्रताप गुर्जर, अनूप यादव मेले का फीता काट कर उद्धाटन किया। मेला कमेठी के अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने बताया कि मेले हमारे समाज को जोड़ने तथा हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं के बारे में नई पीढ़ी को जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं इसी बात को ध्यान रख बोदला कमेठी हर वर्ष इसका आयोजन करती है।
मीडिया समन्वयक पुष्पेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मेले के दौरान दो दिवसीय रसिया का आयोजन होगा। विजेताओं को आकर्षक इनाम मेला कमेटी द्वारा प्रदान किया जायेगा। मेले में पुलिस प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग रहता है। सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह दे कर किया। इस अवसर पर संरक्षक मंडल विजेंद्र सिंह तोमर, ओम प्रकाश राजपूत, पुरन पंडित, देवी सिंह, राधेश्याम, भगवानदास कुशवाहा, अर्जुन सिंह, सुनील तोमर, केशव कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment