Breaking:

आगरा। आर्य समाज के सहयोग से आर्य वीर-वीरांगना दल की द्वारा वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति को बचाने व युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए गुरुकुल पद्दति पर आवासीय शिविर आयोजित होने जा रहा है। सोमवार को आठ दिवसीय कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर के पोस्टर का विमोचन कर जारी किया। संयोजक आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ने बताया कि 9 से 16 जून तक आवास विकास कॉलोनी स्थित आर्यन इंस्टीटूट में निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे उन्हें प्रातः काल से रात्रि तक की दिनचर्या में आवास, भोजन, प्रशिक्षण, प्रचार, पारितोषिक एवं अतिथि सत्कार की व्यवस्था मिलेगी। 

शिविर संचालिका प्रेमा कनवर ने बताया कि शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वांग सुन्दर व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, आत्मरक्षा अभ्यास, जुडो कराटे, लाठी चलना, सैनिक प्रशिक्षण और बौद्धिक प्रशिक्षण में अनुसाशन, राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व, मानसिक उन्नति, व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, राष्ट्र समृद्धि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर अध्यक्षा डॉ. मनीषा गुप्ता ने बताया कि अभिवावको से संपर्क कर बारह वर्ष से ऊपर की बालिकाओ को आमंत्रित किया गया है। शिविर में आगरा जनपद की 150 बालिकाओ को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य  रखा है। अब तक 80 बालिकाओ के नामांकन किये जा चुके है। इस अवसर पर संचालक वीरेंद्र कनवर, सूर्य प्रकाश गुप्ता, माता त्रिवेणी आनंद, विश्वेन्द्र आर्य, राकेश तिवारी, सुभाष अग्रवाल, रामपाल आर्य, अश्वनी दुबे आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement