फैशन शो में बच्चों ने मोल्डस के साथ बिखेरा हुनर का जलवा
News By : Vimal Kumar
आगरा। नूर-ए-ताज ग्रैंड शो का आयोजन फतेहाबाद रोड स्तिथ होटल रीट्रीट में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रहा है उन बच्चो को एक मंच प्रदान करना जो फैशन जगत का सपना देखते हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए कार्यक्रम में आये हुए मॉडल्स के साथ बस्तियों में रहने वाले गरीब व कामकाजी बच्चों को रैंप पर चलने का अवसर दिया गया। इतने बड़े- बड़े मॉडल्स और उनकी चमकदार दुनिया को देखकर उन बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी नज़र आई साथ ही सेलिब्रिटी गेस्ट रूबरू मिस्टर इंडिया 2023 क्रमिक यादव व मिसेज़ इंडिया ग्लोब 2016 हेमा बैजल के साथ बच्चों ने मंच साझा किया। आये हुए सभी मॉडल्स ने बच्चों के लिए जमकर तालिया बजाईं व सबने ऑर्गनाइज़र भानु प्रताप के इस जज़्बे को सलाम किया।
गेस्ट रूबरू मिस्टर इंडिया क्रमिक यादव व मिसेज़ इंडिया ग्लोब हेमा बैजल ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी मॉडल्स को उनकी रैंप वॉक, उनके बोलने के अंदाज़ व उनकी पर्सनालिटी के अनुसार जजों ने उनको जज किया। शो में आई हुई आगरा की जानी मानी मॉडल्स को कामिनी, रूपाली और शिवांगी ने मेकओवर कर कार्यक्रम मे चार चांद लगाए। साथ ही शो की डिजाइनर रहे वंशिका वर्मा और इकरार मालिक ने परिधानों को पेश कर सभी का दिल जीत लिया।
मिस नूर-ए-ताज का खिताब चन्द्रिका के सर पर सजा साथ ही मिस्टर नूर-ए-ताज का खिताब मथुरा से आये हुए आमिर ने जीता। मिस कैटोगरी में द्वितीय स्थान पर दविंदर कौर, तृतीय स्थान पर प्रिया सोनी, मिस्टर कैटोगरी में द्वितीय स्थान पर चित्रांश वर्मा तृतीय स्थान पर मयूर व किड्स कैटोगरी में प्रथम स्थान पर जानवी और दिव्य, द्वितीय स्थान पर आएशा, तृतीय स्थान भुवनेश्वरी रहीं। चेतना महिला समिति, वंदु मंत्रा फाउंडेशन, डिटेलिंग बुल और लिव इन इंटीरियर को आयोजक भानू प्रताप सिंह ने सम्मानित किया और शेखराय फिल्म्स और जेडी फोटोग्राफी को बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड से सम्मान्नित किया गया। अतिथियों का वंदु मंत्रा फाउंडेशन की संस्थापिका वंदना माहौर ने धन्यवाद किया। ग्रैंड शो नूर-ए- ताज को सभी ने मिलकर सफल बनाया।
Leave A Comment