आस्था से किया गिरिराज जी का श्रृंगार व अन्नकूट अर्पित
News By : Vimal Kumar
आगरा। कमला नगर स्थित कावेरी मंदिर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। भक्तों गोवर्धन महाराज की आराधना कर पुण्य लाभ कमाया। कावेरी मंदिर प्रांगण में विशाल गोवर्धन सजाया गया जिसके दर्शन पाने को भक्तों में होड़ सी दिखाई दी। सभी ने उसकी सात परिक्रमा लगाकर उपासना की और खील, बताशों से भोग लगाया गया। मैं तो गोवर्धन कूं जाऊं मेरे मीत.., श्री गोवर्धन महाराज, तेरे माथे मुकुट विराज रहो आदि लोकगीत गूंजे।
कावेरी मंदिर में लगे जय गोवर्धन महाराज के जयकारे, भक्तों ने की परिक्रमा
संयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज के जयघोषों के साथ परिक्रमा लगाई और जनकल्याण की कामना की। मंदिर को दीपावली पर्व पर रंग बिरंगी विधुत झालरों से सजाया गया तो मंदिर दूधिया रोशनी की सजावट से जगमग हो उठा। देर रात तक मंदिर जय गोवर्धन के जयकारों से गूंजता रहा। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक टीएन अग्रवाल, अतुल बंसल, आरके श्रोत्रिय, राकेश कुमार अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, रोहित केशवानी, ऋषभ जैन, कन्हैया भटीजा आदि भक्त मौजूद रहे।
Leave A Comment