स्वास्तिक एनपीसी पुरस्कार वितरण समारोह में दिखी देश की संप्रभुता की झलक
News By : Vimal Kumar
खबर- तनु गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार
आगरा। सनातन धर्म की सेवा को सदैव से प्रयासरत स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट के पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में देश की संप्रभुता की झलक देखने को मिली। आयोजन में 64 विजयी प्रतिभागियों संग 30 समाज सेवियों काे सम्मानित किया गया। रविवार को दयालबाग स्थित जतिन रिसॉर्ट में स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नेशनल पैनमेनशिप हैंडराइटिंग कॉन्टेस्ट 2023 के 64 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि डॉ सुशील गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अनिमेष दयाल, मनीष अग्रवाल और विक्रम जैन ने दीप प्रज्जवलित किया।
अध्यक्ष विनीता मित्तल ने बताया कि विगत दिनों तृतीय नेशनल पैनमेनशिप हैंडराइटिंग कॉन्टेस्ट आनलाइन आयोजित किया गया था। कान्टेस्ट में देशभर से करीब 800 प्रतिभागियों ने सात विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाग किया, जिसमें से 64 प्रतियोगी विजेता रहे। उड़िसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, मप्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि राज्यों से प्रतिभगाियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ट्रिपल क्राउन लाइफटाइम विनर आफ वर्ल्ड हैंडराइटिंग अशोक बत्रा, डॉ मनोज कुमार, डॉ रुपाली खन्ना, अनु गर्ग, गीता सैनी शामिल रहे।
आयोजन में सर्वप्रथम गणेश वंदना अंशिका मित्तल और आर्ना शर्मा ने प्रस्तुत की। म्यूजिक मंत्रा डांस अकेडमी के स्टूडेंट्स द्वारा हनुमान चालीसा की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया। आध्यात्म, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, गौ सेवा, यमुना स्वच्छता अभियान आदि क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले 30 लोगों का सम्मान संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर शीला बहल, दीपिका गुप्ता, अमित अग्रवाल, रेनू अजय गुप्ता, वीरा सक्सेना, अभिनव भटनागर, जुगल श्रोतिया, संदीप अग्रवाल, नितिन जौहरी, वैष्णवी पचौरी, काजल, डा आभा आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment