बेहतरीन फोटोस देखने के लिए 4 मार्च को चले आइये सेंट जॉन्स कॉलेज
News By : Vimal Kumar
आगरा। आगरावासियों के लिए 'एक आगरा फोटोग्राफी' प्रदर्शनी 4 मार्च को सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है जिसमें आगरा शहर के फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले लगभग सभी फोटोग्राफर प्रतिभाग कर रहे है। तीन श्रेणियां रखी गई हैं प्रथम श्रेणी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वितीय श्रेणी में नये फोटोग्राफर एवं तृतीय श्रेणी में मोबाइल से फोटोग्राफी करने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही एक श्रेणी पीपल ऑफ चॉइस अवार्ड की भी रखी गई जिसमे सोशल मीडिया पर जिसके सबसे ज्यादा लाइक कमेंट शेयर रहेंगे उसे भी अवार्ड दिया जाएगा।
निर्देशक अर्पित शुक्ल ने बिग पेजेस को बताया कि सौ से ज्यादा फोटोग्राफ्स आपको इस एग्जिबीशंस में देखने को मिलेंगे जिसमें आगरा संपूर्ण ब्रज क्षेत्र कवर करने की कोशिश की गई है। इस प्रदर्शनी व प्रतिस्पर्धा का एक ही उद्देश्य है की संपूर्ण आगरा की सुंदरता को एक ही छत के नीचे देख और निहार पाए एवं उसे बरकरार रखने हेतु प्रण ले। विजयी होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया जाएगा।
Leave A Comment