आगरा। श्री अरबिंदो सोसाइटी आगरा द्वारा मंगलवार शाम यूथ हॉस्टल में श्री माँ का जयंती समारोह मनाया गया। समारोह अध्यक्ष और रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के फाउंडर गिरीश गुप्ता, मुख्य अतिथि आनंद कुमार, विशिष्ट अतिथि व प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल तथा डॉ. रेणुका मित्तल ने श्री माँ की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। वरिष्ठ साहित्यकार रमा वर्मा 'श्याम' ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता गर्ग ने श्री माँ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री माँ ने अखंड भारत की संकल्पना के साथ मानव के समग्र विकास का अध्यात्मिक संदेश दिया। उन्होंने समझाया कि अपने जीवन काल में अपने भीतर ईश्वरत्व को प्रकट करना ही हर मानव का अंतिम लक्ष्य है।
      
ग्वालियर रोड पर बना रहे द स्प्रिचुअल रिट्रीट
श्री अरबिंदो सोसायटी आगरा द्वारा मानव के आध्यात्मिक विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यकलाप का विवरण प्रस्तुत करते हुए आलोक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सोसायटी द्वारा ग्वालियर रोड पर नगला इमली में स्प्रिचुअल रिट्रीट के नाम से श्री अरविंद आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। समाजसेवी अशोक गोयल ने भामाशाहों से आश्रम निर्माण में अर्थ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मानव कल्याण के निमित्त दान किया गया धन ही पुण्यदाई होता है। समारोह का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार अशोक अश्रु ने किया। सुषमा अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया। उमेश अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाएं संभालीं। कविता कुलश्रेष्ठ, डॉ. सुषमा सिंह, आभा चतुर्वेदी, सचिन जैन, रेकी गुरु दीपक सत्संगी, गणेशी लाल, डॉ. सुमन बंसल, कौशल सिंह, डॉ. वीना गुप्ता भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement