पुस्तक मेले में छायी मोहित की 'लाइफ-सिंफनी' बुक
News By : Vimal Kumar
आगरा। मैंने जीवन के कठोर और कड़वे यथार्थ से पूर्णत: स्वस्थ और संगीत से मधुर जीवन जीने के सरल सूत्र निकाले हैं। अब अगर ये सूत्र पाठकों तक पहुंच सकें और किसी एक के भी जीवन में गुणात्मक परिवर्तन आए तो मैं अपनी लेखन-साधना को सार्थक समझुंगा। ये विचार आगरा के युवा साहित्यकार और सराफा उद्यमी (चांदी कारोबारी) मोहित अग्रवाल ने बुधवार को व्यक्त किये।
मोहित अग्रवाल पंचकुइयां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित अक्षरा साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय पुस्तक मेला एवं साहित्य उत्सव में नए-पुराने कवि-साहित्यकारों व लेखकों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से लगाए गए आगरा राइटर्स के विशेष स्टॉल पर दो दिन पूर्व ही आयोजकों और जाने माने साहित्यकारों द्वारा लोकार्पित अपनी प्रथम नॉनफिक्शन कैटेगरी की पुस्तक "लाइफ-सिंफनी.. दि प्रिज्म ऑफ ए कॉन्शियस सोल" के बारे में जिज्ञासु पाठकों, पुस्तक प्रेमियों और नए विचार का सम्मान करने वाले गणमान्य पत्रकारों से अपनी साहित्य-यात्रा साझा कर रहे थे। मोहित ने स्पष्ट किया कि मेरी यह किताब इसी दिशा में मेरा पहला कदम है। किताब का कुशल संपादन उनके गुरुदेव, प्रेरणा स्रोत और आगरा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' जी ने बड़े ही मनोयोग से किया है।
Leave A Comment