भारत विकास परिषद् ने सेवा कार्य कर मनाया 60 वां स्थापना दिवस
News By : Vimal Kumar
आगरा : भारत विकास परिषद् ने 60 वें स्थापना दिवस पर शहर में जगह-जगह सेवा कार्य किये गए। भारत विकास परिषद् उड़ान शाखा ने प्रातः 9 बजे सेंट जॉन्स चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर राहगीरों को मिष्ठान और फलो का वितरण कराया। इस अवसर पर उडान शाखा शशि मल्होत्रा, निधि मित्तल, रीवा अग्रवाल, निशा जैन, ललिता गोयल अल्पी गर्ग आदि मौजूद रही।
भारत विकास परिषद् संयम शाखा ने प्रातः 10 बजे एस एन मेडिकल कॉलेज में महिलाओ और बच्चो को बिस्कुट और फलो का वितरण किया। इस अवसर पर रवि शिवहरे, मनीष अग्रवाल, अजय जैन, विष्णु गोस्वामी, रूचि अग्रवाल आदि मौजूद रही। भारत विकास परिषद् समर्पण शाखा ने प्रातः 11 बजे सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर राहगीरों को शीतल दूध शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर उमंग गोयल, अनुभव अग्रवाल, पूजा गोयल, पायल अग्रवाल, अखिलेश भटनागर, सोमदेव सारस्वत, निशि दौनेरिया, सोनम मित्तल, मोनिका दौनेरिया आदि मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद् सर्वोदय शाखा ने शाम 5 बजे कमला नगर स्थित श्रीराम चौक पर राहगीरों और व्यापारियों को मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर मयंक अग्रवाल, अजय गोयल, श्याम सुन्दर माहेश्वरी, मनीष बंसल, मनीषा गोयल आदि मौजूद रहे। भारत विकास परिषद् संपर्क शाखा ने शाम 6 बजे विजय नगर कॉलोनी स्थित वनवासी कन्या छात्रावास में 25 कन्याओं को पहनने के लिए कपड़े साथ ही उनकी जरूरत का सामान सैनिटरी नैपकिन पैड आदि का वितरण किया। इस अवसर पर रश्मि अग्रवाल, वंदना जैन ,कल्पना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, अभिनव भटनागर, डॉ तरुण शर्मा, ऋषभ गुप्ता, दिव्या मलिक आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment