कोठी मीना बाजार में होगी रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा
News By : Vimal Kumar
आगरा में चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार में व्यासपीठ पर परमपूज्य स्वामी श्री धर्म चक्रवर्ती कथावाचक प्रख्यात विद्वान्, तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज विराजमान होकर 3 से 11 अप्रैल तक श्री रामकथा का रसपान कराएंगे। इससे पहले 2 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि एक धार्मिक समागम के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
मुख्य आयोजक सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि चित्रकूट धाम जा कर सपत्नी जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को श्री रामकथा का निमंत्रण दिया है। वे नगरवासियों पर ज्ञान की अमरतवर्षा कर सराबोर करेंगे। कथा समन्वयक गौरव बंसल ने बताया कि यह पुण्य अवसर होगा, जब एक बार आगरावासियों को प्रभु राम के जीवन चरित्र को सुनने का महाअवसर मिलेगा जहां स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की ओजस्वी-तेजस्वी वाणी में श्रीराम कथा का श्रवण का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है, इसकी तैयारियों को लेकर बड़ी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता श्रद्धालुजन दिन रात जुटे हुए है।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के है गुरु
स्वामी रामभद्राचार्य महाराज हाल ही में सोशल मीडिया से चर्चा में आए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के गुरु है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो श्रद्धालुओं के विशेष अनुरोध पर एक दिन के लिए कथा में उनके आगमन पर आयोजन समिति विचार कर रही है। लगातार कथा की व्यवस्थाओं पर बैठकों का दौर चल रहा है
Leave A Comment