सनातन संस्कृति को अपना कर बच्चे करे मातृ-पितृ पूजन
News By : Vimal Kumar
आगरा : हमारे बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर माता-पिता की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने की आवश्यकता है न कि वैलेंटाइन डे मनाने की। चौदह फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाएं। ये कहना था पंचकुइया स्थित जीआईसी ग्राउंड में श्री योग वेदान्त सेवा समिति की ओर से आयोजित मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और श्रीधाम वृन्दावन के पीठाधीश्वर स्वामी अनिल महाराज का। उन्होंने कहा कि हमे पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर अपने देश की संस्कृति व विचारों को जीवन में धारण करना चाहिए जिससे हमारा जीवन सार्थक हो सके। मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सम्रग ग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी नारायण चतुर्वेदी, जिला उपभोक्ता फॉर्म के जज पवन तिवारी, मनकामेश्वर मंदिर महंत योगेश पुरी, कैलाश मंदिर महंत सागर गिरी, भारत विकास परिषद् के तरुन शर्मा और आईपीएस प्रदीप कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर आशाराम स्कुल के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने सरस्वती और गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति से की।
मातृ-पितृ पूजन दिवस में शामिल हुए करीब चालीस स्कूलों के पांच सौ बच्चे
महासचिव राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि श्री योग वेदान्त सेवा समिति विगत 17 वर्षों से 14 फरवरी के दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करती आ रही हैं ताकि उनमें भारतीय संस्कृति बरकरार रहे, वे भटकाव के रास्ते पर न चले जाएं। आज मातृ-पितृ पूजन पर करीब 40 स्कूलों के पांच सौ बच्चों ने माता-पिता को तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की और माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीष दिया |
कोषाध्यक्ष जीडी खंडेलवाल और संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देना और लोगो को पुनः सनातन धर्म से जोड़ना है। मातृ-पितृ पूजन दिवस यानि सच्चा प्रेम पर्व मनाये, एक दूसरे को प्रेम करके अपने दिल के परमेश्वर को छलकने दे | माता-पिता ईश्वर के स्वरूप हैं। स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और लघु नाटिका के माध्यम से सभी को भावभीभोर कर दिया | धन्यवाद हरिनारायण गर्ग ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जज मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर महेश गोयल, वेंकट अरवला, जीवतराम वासवानी, सुनील शर्मा, धीरज दरयानी, राजकुमार सारस्वत, लालचंद्र विधानी, अखिलेश गोयल, प्रमोद शिवहरे, मुकेश नेचुरल, प्रतिभा जिंदल, तनुज अग्रवाल, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
रामलाल वृद्धाश्रम सहित शामिल हुए 40 स्कूलों के बच्चे
जीआईसी ग्राउंड में रामलाल वृद्धाश्रम के बुजुर्गो का भी बच्चो ने पूजन किया। आकांशा सेवा समिति ने निःशुल्क जल सेवा दी। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, राधाबल्लभ इंटर कालेज, चौधरी बीरी सिंह, भूदेवी इंटर कालेज, तुलसीराम इंटर कालेज, गौतम ऋषि इंटर कालेज, न्यू मिल्टन पब्लिक स्कुल, लवकुश हायर सेकंडरी स्कुल, फ्लोरेंस इंटर कालेज, देश दीपक इंटर कालेज, श्रीराम आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी लीला शाह इंटर कालेज, शांति देवी इंटर कालेज, मायादेवी इंटर कालेज, आशा पब्लिक स्कुल, आशाराम जी स्कुल, अलीगढ, सादाबाद, सिरसागंज, आगरा सहित तमाम स्कुल मौजूद रहे।
Leave A Comment