फाल्गुन मास में नगर भ्रमण पर निकले खाटू श्याम, सप्ताहभर होंगे मंदिर में कार्यक्रम 

आगरा। बाबा खाटू श्याम के रंग में रंगे लाखो भक्त। शोभायात्रा में ढोल नगाड़ो बैंडबाजो के बीच बाबा के नाम के गुलाल की बौछार। आज से शुरू होकर तीन मार्च तक चलेगा फाल्गुन महोत्सव। श्याम बाबा के अभिवादन के लिए उठे सैकड़ों हाथ और हर तरफ फूलों की वर्षा। रंग बिरंगे निशान के साथ इत्र की सुगंध और मन में भक्ति का भाव। कुछ ऐसा ही नजारा था श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्यामजी की नगर भ्रमण यात्रा का। खाटू श्याम जी डोला नगर भ्रमण को निकला तो भक्तों का सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों व बैंड बाजों की भक्तिमय स्वरलहरियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

फाल्गुनी महोत्सव व खाटू श्याम जी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य शोभायात्रा की शुरुआत मनकामेश्वर महादेव मंदिर से हुई। मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने बाबा की आरती की। शोभायात्रा बाबा का श्रंगार श्याम दरबार के सोनू गोयल ने किया। मोर पंख और श्रीकृष्ण की आकर्षक कृति से सजे रंग बिरंगे सैकड़ो निशान हाथों में लिए हर भक्त के मुख पर खाटू श्याम जी के जयकारे थे। बाबा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। बेलनगंज तिकोनिया से 501 कलशों के साथ शोभायात्रा में कलश यात्रा भी शामिल हुई। 

इन्होने दी सेवाएं 
मंदिर पर बाबा की पोषक सेवा श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट ने दी। यात्रा में प्रसादी सेवा आइडियल गारमेंट के संजीव अग्रवाल ने दी। कलश यात्रा सेवा माँ गायत्री कोल्ड स्टोरेज के मनीष गोयल ने दी। रंग गुलाल सेवा नमन पोरवाल, पुष्प वर्षा सेवा पंकज लोहिया ने दी। 

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों ने किया स्वागत
शोभायात्रा श्रीमनकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों ने स्वागत किया। अबीर और गुलाल के रंग बिरंगे रंगों में रंगे भक्त झूमते गाते नजर आए। प्रारम्भ से लेकर समापन तक शोभायात्रा में हर तरफ खाटू श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे। शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर में शाम को श्याम बाबा की महाआरती की गई। शोभायात्रा में अध्यक्ष अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष अरुण मित्तल, हेमेंद्र अग्रवाल, विकास गोयल, संजीव कुमार अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, गौरब बंसल, विष्णु शर्मा, अभिषेक गोयल, अरुण श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, विपिन बंसल, सुभाष चन्द्र अग्रवाल, मनीष बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement